Gorakhpur News: गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बृहस्पतिवार को रसौली और बाराबंकी स्टेशन के बीच पथराव कर दिया। इससे चेयरकार कोच सी-6 का शीशा चटक गया। इस अचानक हुई घटना से यात्री सकते में आ गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी से अराजक तत्वों को तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: आगरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में सगी बहनों ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को दबोचा
गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन अगस्त से चल रही है। इस पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे रसौली स्टेशन पार करते ही एक यात्री ने आरपीएफ जवानों को बताया कि कोच संख्या सी-6 के सीट नंबर 40 के सामने की खिड़की पर पत्थर लगने से शीशा चटक गया है। आरपीएफ जवानों ने अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ की तो किसी के चोटिल या घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन खिड़की के कांच पर पत्थर लगने की बात कई यात्रियों ने बताई है। बता दे वंदे भारत ट्रेन में आगे और पीछे दो-दो उच्च गुणवत्ता कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिए ट्रेन और आसापास की गतिविधियां रिकॉर्ड होती रहती हैं।
यह भी पढ़े: आगरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में सगी बहनों ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को दबोचा
कैमरे का फोकस लाइन के अलावा दोनों तरफ किनारे पर भी है। ऐसे में अगर किसी ने रेल लाइन के करीब आकर पथराव का प्रयास किया है। तो उसका चेहरा कैमरे की रिकार्डिंग में फीड हो गया होगा। इससे घटना की जांच में सुविधा होगी। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पर इससे पहले भी तीन बार पत्थर चलाने की घटनाएं हो चुकी हैं। अयोध्या के पास पहली घटना जुलाई में हुई थी, जब इस ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की बकरियां कट गई थीं। इसके बाद मल्हौर में पथराव के चलते ट्रेन का शीशा चटक गया था। सितंबर में गोरखपुर यार्ड से प्लेटफार्म पर आने के दौरान एक कुली ने पत्थर मार दिया था। जिससे एक खिड़की का शीशा चटक गया था।