New Delhi: देश के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वदेशी लाइट वेट लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी
है। उन्होंने कुछ देर
तक तेजस विमान का कंट्रोल भी संभाला। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने
के बाद कहा कि उन्होंने सफलतापूर्वक तेजस की उड़ान भरी है इसके लिए उन्हें अत्यंत गर्व है। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु स्थित (HAL) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स
लिमिटेड फैसिलिटी का दौरा भी किया।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने उड़ान की तस्वीरों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक साझा किया है। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी एयरफोर्स पायलट की वर्दी में दिखाई दे रहें है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए
उन्होंने अपने ट्वीटर हंडेल पर लिखा कि मैं आज
तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं, कि हमारी मेहनत और लगन के
कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से भी कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने भारतीय
वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा चुनाव UPDATE: दोपहर 1 बजे तक 40.27% वोटिंग
फाइटर जेट तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमान है। यह कभी भी किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम रहता है। इस विमान में दो पायलट सीटे होती है। इसे लीड-इन फाइटर ट्रेनर भी कहते हैं। इस
एयरक्राफ्ट को ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट भी कहते हैं। क्योंकि जररूत पड़ने पर इससे
हमला भी किया जा सकता है। भारतीय वायुसेना की तरफ से HAL को 123 तेजस विमानों को
तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है। HAL द्वारा एयरफोर्स को 26 विमान डिलीवर किए जा
चुके हैं।
आपको बता दें, कि स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में कई देशों ने रूची दिखाई
है। अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान MK-2 तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन उत्पादन करने के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स
लिमिटेड के साथ एक डील
भी किया था।