तिरुअनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने ये मुकाबला सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाते हुए जीत लिया। यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने धाकड़ बल्लेबाजी की। यशस्वी ने तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बेहतरीन 53 रन बनाए। यशस्वी के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए ईशान किशन ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में एक बार फिर अर्धशतक जमाया। ईशान ने इस बार 32 गेंदों में 52 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी पारी के दौरान ईशान ने 4 छक्के और 3 चौके जमाए।
इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ ने खेल को आगे बढ़ाया। सूर्या 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। वहीं ऋतुराज ने टीम के लिए 58 रन का योगदान दिया। फिर रिंकू सिंह ने अपना काम बखूबी निभाते हुए भारतीय टीम का स्कोर 20 ओवर में 235 तक पहुंचाया। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप, अक्षर और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला। फिलहाल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है।