कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बदायूं के ककोड़ा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। लोग ककोड़ा में पिछले कई दिनों से डेरा जमाए हुए थे और कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। श्रद्धालुओं के ककोड़ा मेले में पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में मनाई गई देव दीपावली, जलाए गए 501 दीपक
कार्तिक पूर्णिमा पर ककोड़ा के अलावा बदायूं के कछला गंगा घाट और अटैना गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सभी गंगा घाटों पर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
ककोड़ा में जिला पंचायत और जिला प्रशासन की ओर से स्नान घाट पर महिला कांस्टेबल के अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से गहरे पानी में स्नान न करने की अपील कर रहा है। वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिसकर्मी घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण कर रहे हैं।
ककोड़ा और कछला गंगा घाट पर बदायूं के श्रद्धालुओं के अलावा राजस्थान, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कासगंज और संभल के भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बस सर्विस शुरू की गई है। इसके अलावा मेले में लगे वॉच टावरों से निगरानी की जा रही है।
ककोड़ा को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों का स्नान जारी है। ककोड़ा गंगा घाट पर पहुंचकर लाखों की संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं।