Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह
राष्ट्रीय राजमार्ग पर काशी विश्वनाथ से दर्शन कर सुल्तानपुर लौट रहें दर्शनार्थियों से भरी कार पलट गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से
घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर
वाराणसी से काशी विश्वनाथ धाम से दर्शन कर सुल्तानपुर लौट रही दर्शनार्थियों से भरी
स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे के चलते कार सवारों में
चीख पुकार मच गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके से पहुचें। जिन्होंने कार
सवार छह लोगों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने एक दर्शनार्थी अभिनव पाठक की जाच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे में घायल अभिषेक पाठक, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार और प्रिंस कुमार की हालत गंभीर देखते हुए
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कार सवार सभी दर्शनार्थी NCC लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जो वाराणसी काशी से दर्शन
कर वापस सुल्तानपुर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें:- शिक्षा ही है राष्ट्र की प्रगति का सशक्त माध्यम: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
थाना प्रभारी सिंगरामऊ ने
बताया कि कार पलटने से हुए हादसे में एक युवक की मौत हुई है। जबकि पांच घायलों को उपचार
के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक के परिवारीजनों को घटना की जानकारी
देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों से सर्द ऋति में भोर के समय
हाइवे आदि पर धुंध जैसे हालात बनने लगे हैं। इस धुंध में सड़कों पर विजिबिल्टी कम
हो गई है।
इस धुंध के चलते दो दिनों में जनपद में हुए सड़क दुर्घटनाओं में कई
लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है। बदलते मौसम के इस मिजाज को देखते हुए यातायात पुलिस ने सड़क हादसों
की रोकथाम के लिए सर्दी में सड़कों पर दृश्यता कम होने के चलते वाहन चालकों से
सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:- UP ATS को मिली बड़ी सफलता, ISI के लिए जासूसी करने वाले दो आरोपी अमृत गिल व रियाजुद्दीन गिरफ्तार