सोमवार को देव दीपावली पर्व पर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। जहां एक ओर मंदिर परिसर को करीब 11 टन फूलों से सजाया गया था, वहीं दूसरी ओर यहां के गंगा घाट दीपकों से रोशन थे। घाट के किनारे शाम को लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें- यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 3238 अवैध लाउडस्पीकर, मानक से अधिक ध्वनि पर कार्रवाई
ललिता घाट पर लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से काशी के पूरे इतिहास को दिखाया गया। इन दृश्यों को देखकर श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस शो में औरंगज़ेब द्वारा मंदिरों को तहस-नहस करने से लेकर अहिल्याबाई के निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी के लिए किए गए कार्यों को बड़े ही विस्तार से दिखाया गया। इसके बाद गंगा पार सतरंगी छटा वाली आतिशबाजी हुई।
इससे पूर्व सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर भगवान का पूजन कर प्रदेश वासियों के लोक कल्याण की कामना की। देव दीपावली के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देव दीपावली कार्यक्रम न केवल काशी, बल्कि देश व दुनिया का स्प्रिचुअल इवेंट बन गया है। दो वर्ष पहले काशी की देव दीपावली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सहभागी बने थे। आज देव दीपावली में लाखों दीप जल रहे हैं। इस कार्यक्रम के साक्षी दुनिया के 70 देशों के राजनयिक बने हैं यानि प्रधानमंत्री के कारण 70 देशों की उपस्थिति एक साथ काशी में हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि काशी अविनाशी है। यह देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ का धाम है। यहां मनुष्य अमावस्या को दीपावली मनाते हैं तो पूर्णिमा की तिथि देवताओं की दीपावली है। देव दीपावली का पर्व कई सौ वर्षों से यहां की परंपरा का हिस्सा रहा है।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए बाबा विश्वनाथ के पावन धाम में मां गंगा के सानिध्य में सभी राजनयिकों का स्वागत किया।