जौनपुर- एंटी करप्शन की वाराणसी इकाई टीम ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे से मंगलवार की देर रात को लेखपाल रामविलास मौर्य को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल रामविलास एक गरीब किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
जानकारी के अनुसार न्यायालय ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर किसान राजनाथ के चकमार्ग को नापने का आदेश दिया था। चक मार्ग की पैमाइश के लिए शाहगंज तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल रामविलास मौर्य गुलालपुर रोड के नरौली तिराहे पर पहुंचकर गरीब किसान राजनाथ से पैसे की लेनदेन की बात करने लगा। आरोप है कि चकमार्ग की पैमाइश के लिए लेखपाल द्वारा कई दिनों से पैसे की मांग की जा रही थी। लेकिन गरीब किसान राजनाथ द्वारा पैसे न देने पर लेखपाल रामविलास चकमार्ग का मापन नहीं कर रहा था।
इस भ्रष्टाचारी लेखपाल की शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम वाराणसी मंडल को पहले से दे रखी थी, जिसके बाद शाम सात बजे के आसपास मां दुर्गा जी सेकेण्ड्री विद्यालय के नरौली तिराहे पर मंगलवार को पांच हजार रुपए देने की बात तय हुई थी। तय समय पर पैसे के लेनदेन के दौरान ही मौके पर एंटी करप्शन वाराणसी मंडल की टीम ने रामविलास मौर्य को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल के बाद उसे थाना सरायख्वाजा लाया गया, और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन टीम में गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक मैनेजर सिंह, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- वृंदावन: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद, दोनों के बीच हुई आध्यात्मिक चर्चा
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी भ्रष्टाचारियों के हौसले टूटने का नाम नहीं ले रहे। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने रही हैं।
Anti corruption team caught the lekhpal redhanded taking bribe