Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने निशातगंज के बाबा पुरवा के वाल्मीकि नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत हम सबका संकल्प बने। सबको मिलकर विकसित भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की छवि में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया गया है।
योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को जल्द ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का काम करेंगे। भाजपा सरकार में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लगभग तीन करोड़ परिवार के लिए शौचालय बनवाए गए। करोड़ों परिवारों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें:- वृंदावन: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद, दोनों के बीच हुई आध्यात्मिक चर्चा
उन्होंने बताया कि मुफ़्त राशन योजना पांच साल के लिए आगे बढ़ा दी गयी है। बैंकिंग की सुविधाएं बीसी सखी के माध्यम से गांव-गांव में मिल रही हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। एक ऐसा भारत जो गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है। और अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता है। समाज को जाति, पंथ, मजहब और वंशवाद के नाम पर देश को बांटने वाले विकास के विरोधी होते हैं। जो विकास के एजेंडे को पीछे करना चाहते हैं। सभी को इनसे बचने की जरूरत है।
देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित किया। इस आयोजन के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डा.नीरज बोरा, नगर आयुक्त इन्द्रजीत प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें:- वृंदावन: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद, दोनों के बीच हुई आध्यात्मिक चर्चा