Prayagraj News: प्रयागराज में सरायइनायत थाना क्षेत्र के चकमुजमी गांव में बारात वापस आने की खुशी में की जा रही हर्ष फायरिंग में तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली नहीं चली। जिसके बाद फसी गोली निकालने के लिए नली खोलते समय गोली चल गई और सामने बैठे लोग चपेट में आ गए। इससे खुशियों वाले घर में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद खून से लथपथ लोगों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़े: बरेली में नौवीं महिला की हत्या के बाद एडीजी-आईजी ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से की जा रही कातिल की तलाश
प्रयागराज के चकमुजमी गांव में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुड़गांव से आए ललित कुमार ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे बारात घर पर वापस आई थी। उसी खुशी में घर पर सब लोग खुशी से नाच रहे थे। तभी एक रिश्तेदार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, इसी बीच एक गोली नली में फंस गई। वह नली को सामने करके गोली निकालने लगा तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई।
यह भी पढ़े: बरेली में नौवीं महिला की हत्या के बाद एडीजी-आईजी ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से की जा रही कातिल की तलाश
गोली सामने रखी बेड को पार करते हुए बाहर निकल गई, जिसकी चपेट में आने से विजय (12) पुत्र राकेश, भाविक (10) पुत्र ललित, रक्षित (10) पुत्र ललित और सुषमा (40) पत्नी प्रेम चंद्र जख्मी हो गए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। खून से लथपथ घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना से परिवार में अफरातफरी मच गई और खुशियों वाले घर में चीख पुकार सुनाई देने लगी।