UP News: उत्तर प्रदेश को मंगलवार को नौ नए अस्पताल मिल गए है। इन अस्पतालों के खुलने के बाद प्रदेश में 600 बेड बढ़ जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के चंदरनगर में नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल का लोकार्पण करते हुए अन्य आठ अस्पतालों का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए लोकार्पण किया।
यह भी पढ़े: प्रयागराज में हर्ष फायरिंग में तीन बच्चों समेत चार घायल, नली में फंसी गोली निकालते समय हुआ हादसा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं अपग्रेड हो रही हैं। नए अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। इससे मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी। लखनऊ आलमबाग चंदरनगर में 50 बेड का अस्पताल खुलने से 24 घंटे प्रसव की सुविधा मिलेगी। नेत्र, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, डेंटल, ईएनटी समेत दूसरी बीमारियों का इलाज होगा। इसी तरह अन्य जिलों में खुल रहे अस्पतालों से संबंधित इलाके के मरीजों को राहत मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिला अस्पताल में किडनी मरीजों की मुफ्त डायलिसिस हो रही है।
यह भी पढ़े: प्रयागराज में हर्ष फायरिंग में तीन बच्चों समेत चार घायल, नली में फंसी गोली निकालते समय हुआ हादसा
सीटी स्कैन जांच के साथ जल्द ही एमआरआई जांच की सुविधा भी अस्पतालों में मिलेंगी। पोर्टबल एक्सरे मशीनों से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा0 दीपा त्यागी, परिवार कल्याण महानिदेशक डा0 बृजेश राठौर सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
इन अस्पतालों का हुआ लोकार्पण
लखनऊ के आलमबाग के चंदरनगर में 50 बेड का अस्पताल।
उन्नाव के बीघापुर ब्लॉक में 100 बेड का अस्पताल।
बिजनौर के धामपुर में 100 बेड का अस्पताल।
चित्रकूट के खोह में 200 बेड के एमसीएच विंग।
कन्नौज में उमर्दा समधन में 30-30 बेड सीएचसी।
उन्नाव की रसूलपुर में 30 बेड की सीएचसी।
शमली की जसाला में 30 बेड की सीएचसी।
हापुड़ की सिखैड़ा में 30 बेड की सीएचसी।