Chandauli News: चंदौली में अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीतालाी के पास बृहस्पतिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 125 भेड़ों की कटकर मौत हो गई। जबकि 12 भेड़ गंभीर रूप से घायल हुई हैं। यह घटना तब घटी जब बिहार के पशु पालक सुबह करीब 300 भेड़ों को ट्रैक पार करा रहे थे। इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है।
यह भी पढ़े: बरेली में नौवीं महिला की हत्या के बाद एडीजी-आईजी ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से की जा रही कातिल की तलाश
गुरुवार सुबह पशुपालक 300 भेड़ लेकर घर जा रहा था। तभी सिंधीताली के समीप रेलवे ट्रैक पर जैसे ही भेड़ को पार करना चाहा कि ट्रेन की चपेट में लगभग 200 भेड़ आ गई। जिसकी सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस कार्रवाई में जुड़ गई। जहां गिनती में पता चला की ट्रेन की चपेट में आने से 125 भेड़ की मौत हुई है। अली नगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पशुपालक भिरगुन पल ग्राम पानापुर थाना बेलाऊ भभुआ बिहार का निवासी है।
यह भी पढ़े: बरेली में नौवीं महिला की हत्या के बाद एडीजी-आईजी ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से की जा रही कातिल की तलाश
वही दूसरा पशुपालक उमेश पाल ग्राम देवड़िही थाना चिनारी रोहतास बिहार है। जबकि तीसरा पशुपालक गुरुचरण पाल भजूपाल ग्राम तेवंडी थाना चिनारी रोहतास विहार निवासी है। एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि तीन पशुपालक बिहार के निवासी हैं। सिंधीताली रेलवे ट्रैक पर पशुपालक द्वारा भेड़ पार कर रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 125 भेड़ की मौत हुई हैं। इसके साथ कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।