New Delhi: प्रधानमंत्री ने गुरुवार को 51000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े दायित्वो का निर्वहन करना है। ये नियुक्ति पत्र आपके परिश्रम और प्रतिभा का नतीजा हैं।
उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पाने वाले युवाओं की प्राथमिकता देशवासियों के जीवन को सुगम बनाना होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि यह रोजगार मेले देश भर के 37 स्थानों पर आयोजित किए गए। बता दें कि इस पहल का समर्थन करने वाले केन्द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों के साथ केन्द्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं।
देश भर से चुने गए नए कर्मचारी सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों में योगदान करेंगे। नवनियुक्त कर्मियों को IGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। साथ ही IGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कहीं भी किसी भी उपकरण पर’ सीखने के प्रारूप में 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर देश में बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या को रोकेंगे : डॉ प्रवीण तोगड़िया