Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित किया। jएमएसएमई उद्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने उत्पादों की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज हर्गिज ना करें। प्रदेश सरकार शासकीय खरीद में उन्हें हर हाल में प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्मियों से कहा कि अगर आपका उत्पाद अच्छा होगा तो ग्राहकों का सहयोग आपको जरूर मिलेगा।
बता दे कि गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरयम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफॉर्मिंग एमएसएमई टुवॉर्ड्स इंडस्ट्री से संबंधित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। जिसमें प्रदेशभर से आए एमएसएमई स्टार्टअप्स उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में प्रमोट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले युवाओं के लिए रोजगार सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने उद्यमियों से आह्वान किया कि कंपटीशन के दौर में प्रोडक्ट की क्वालिटी और उसकी पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना होगा। इन्होंने कहा अर्थव्यवस्ता में उद्मियों की अहम भूमिका है। आज से छह साल पहले ईज आफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश की दशा बहुत खराब थी। आज उत्तर प्रदेश में ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में नित नए सोपान बना रहा है। यहां बिजनेस करना अब काफी आसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। उन्होंने कहा आज के समय में हर काम को डिजिटल किया जा रहा है। जिससे उद्मियों को दलालों के पास ना जाना पड़े।आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। वोकल फार लोकल से भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। वन प्रोडक्ट वन डिस्ट्रिक्ट से प्रदेश मजबूत हो रहा है। साथ ही निवेश सारथी पोर्टल से उद्मियों को मदद मिल रही है।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले युवाओं के लिए रोजगार सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता