Lucknow News: उत्तराखण्ड टनल से बाहर निकाले गए UP
के 15 मजदूर राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहा पहुंचकर सभी मजदूरों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी 15 मजदूरों को शॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके साथ फोटो खिंचवाई।
मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान सभी मजदूर काफी खुश नजर आए।
बता
दें कि जब देश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा था तब उत्तरकाशी की अंधेरी टनल
में देश के 41 मजदूर
फंस गए थे। 17 दिनों
तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बीते दिनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान विदेशी सुरंग एक्सपर्ट
अर्नोल्ड डिक्स की भी मदद उत्तराखंड सरकार को लेनी पड़ी। मजदूरों को निकालने के
लिए सुरंग बनाने में अमेरिकी मशीन मंगाई गई थी।
यह
भी पढ़ें:- CM
योगी ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के MSME
सम्मेलन को किया संबोधित, बोले उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता न
करें
इस
दौरान सुरंग खोदने में कई
बार बाधाओ का सामना भी करना पड़ा। साथ ही कई मशीन भी क्षतिग्रस्त हो हुई। इसके बाद रैट माइनर्स की मदद से सुरंग
खोजने का काम पूरा किया गया। तब जाकर मजदूरों के बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ। टनल हादसे में फंसे 41
मजदूरों में से 15 मजदूर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती,
लखीमपुर और मिर्जापुर के रहने वाले है।
शुक्रवार
को सभी मजदूर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। उन्हें
हजरतगंज के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। मुख्यमंत्री आवास पर CM से मुलाकात को लेकर मजदूर और उनके
परिवार के लोग काफी खुश नजर आए। CM से मिलने के बाद मजदूर अपने घर वापस लौट
जाएंगे। उनके लौटने के लिए योगी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं।
यह
भी पढ़ें:- PM
मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति
पत्र, बोले
युवाओं के लिए रोजगार सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता