5 मैचों की टी-20 सीरीज़ को 4-1 से जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। बेंगलुरू में खेले गए 5वें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने पाले में करते हुए जीत हासिल की। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। यशस्वी 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने। फिर आए कप्तान सूर्य कुमार और रिंकू सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 5 और 6 रन का योगदान देके आउट हो गए।
श्रेयस और जीतेश शर्मा ने पारी को संभाला और स्कोर को 97 तक पहुंचाया। जीतेश शर्मा 24 रन बनाकर हार्डी का शिकार बने। इसके बाद क्रीज़ पर आए ऑलराउंडर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम को ठीक-ठाक स्कोर की तरफ ले गए। श्रेयस अय्यर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर ने 21 गेंदों में शानदार 31 रन का योगदान दिया।
भारतीय टीम के 8 विकेट पर बनाए गए 160 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने सीरीज़ का आखिरी मुकाबला मात्र छह रन से जीत लिया। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी। उन्होंने 20वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर वेड को रन नहीं बनाने दिया और तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 विकेट, अर्शदीप और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट और अक्षर ने एक विकेट हासिल किया।