Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में जमीनी विवाद को लेकर
सघर्ष हो गया। जिसमें दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में एक शख्स की मौके पर ही
मौत हो गई। वही परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद
पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।
पूरा
मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेडा का बताया जा रहा है। जहां गुरदीप सिंह के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ काटने
और जमीनी मामले को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था। आरोप है कि पड़ोसी भूपेंद्र सिंह ने
पहले भी गुरदीप सिंह के खेत किनारे लगे कुछ पेड़ काट लिए थे। जिसकी शिकायत गुरदीप
ने 19 नवंबर को बढ़ापुर
थाने की पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
यह
भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव नतीजे: 3 राज्यों में खिला ‘कमल’, मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत
कल
दोपहर पेड़ काटने को लेकर गुरदीप के परिवार और दबंग भूपेंद्र के बीच फिर से विवाद
उत्पन्न हो गया। इस दौरान भूपेंद्र ने अपने नौकरों के साथ मिलकर लाइसेंसी रिवाल्वर
और अवैध असलहे से 10 राउंड
से ज्यादा फायर किए। इस
फायरिंग में गुरदीप के एक बेटे गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। वही गुरदीप और
उसकी पत्नी व बेटा गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई।
इस
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही DIG के. मुनिराज देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे
और पूरी घटना का जायजा लिया। DIG ने बताया कि पूरे मामलें की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी भूपेंद्र और उसका नौकर
गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि
दो अन्य आरोपियो की तलाश की जारी है। वहीं, घायलों को पुलिस के देखरेख में उपचार
दिलाया जा रहा है। पुलिस
की लापरवाही के मामले पर DIG ने
कहा कि एडिशनल SP स्तर
के अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
यह
भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव नतीजे: 3 राज्यों में खिला ‘कमल’, मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत