उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बैनेट विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें कार्य करना है। सीएम योगी ने कहा कि पंच प्रण हर भारतवासी का संकल्प बनना चाहिए।
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह कानपुर में भी बनेगा कॉरिडोर, जनवरी 2024 से चालू होगा काम
ग्रेटर नोएडा स्थित बैनेट विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पंच प्रण हर भारतवासी का संकल्प बने। उन्होंने कहा कि जो भी किया जाए, वो देश प्रथम की भावना से हो। अभिभावक, छात्र, शिक्षक, सुरक्षाकर्मी यानि जीवन के जिस क्षेत्र में आप कार्य कर रहे हैं, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीनकाल में भारत में दुनियाभर के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। हमारे यहां के विश्वविद्यालयों में हर प्रकार की शिक्षा दी जाती थी। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक युवा हमारे देश में और देश में सर्वाधिक युवा हमारे प्रदेश में हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आज जिसे धर्म कहते हैं, वह धर्म का एक पार्ट हो सकता है। उपासना विधि को धर्म नहीं मान सकते। उपासना व्यक्तिगत कार्य है। जो हमारे कर्तव्यों के प्रति और सदाचार का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देता है, वास्तव में वही धर्म है। भारत का हर युवा इस मार्ग का अनुसरण करे।
सीएम ने कहा कि भारत को दुनिया की ताकत बनने में देर नहीं लगी। पहले भारत दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी समारोह में उपस्थित रहे।