Agra News: आगरा के त्रिवेणी नगर गढ़ी भदौरिया निवासी आनंद कुमार ने बेटी संध्या (22) की शादी 29 नवंबर को रतनपुरा मोहल्ले में रहने वाले ज्ञानेश कुमार के साथ की थी। मृतक संध्या के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी में एक 8 की कार और 16 लाख रुपये खर्च करने पर भी ससुराली खुश नहीं थे। उनकी मांग 12 लाख की कार और 5 लाख ज्यादा कैश नहीं देने पर बेटी को पहले दिन से ही ताने मारने लगे थे।
यह भी पढ़े: मऊ में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, कई बच्चे घायल, चार की हालत गंभीर
जब पिता 3 दिसंबर को पहली बार बेटी को घर लाए थे। तब उसने बताया था कि पति शराब पीकर आता है। उसको कार और रुपयों के लिए पति ज्ञानेश, सास तृष्णा और ससुर महेश चंद परेशान कर रहे हैं। इस पर मंगलवार को संध्या को लेने आए ज्ञानेश को समझाया भी था। उनकी मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे। पिता ने बताया कि बुधवार रात करीब 1 बजे सास तृष्णा ने फोन कर संध्या की मौत की जानकारी दी।
यह भी पढ़े: मऊ में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, कई बच्चे घायल, चार की हालत गंभीर
बेटी के ससुराल पहुंचे तो संध्या का शव पंखे के सहारे फंदे पर लटका था। उसके पैर जमीन पर छू रहे थे। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि पति ज्ञानेश, सास तृष्णा और ससुर महेश चंद सहित अन्य के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव उतारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।