तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी की नियुक्ति पर घमासान
टी राजा सिंह और जी किशन रेड्डी ने किया विरोध
कहा, बीजेपी का कोई विधायक नहीं लेगा शपथ
राज्यपाल को ज्ञापन देकर स्पीकर का चुनाव रोकने की अपील
हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। सबसे पहले टी राजा सिंह ने अकबरुद्दीन की नियुक्ति का विरोध किया फिर उनके समर्थन में पूरी पार्टी आ गई है। तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा कि बीजेपी प्रो-टेम स्पीकर के रूप में अकबरूद्दीन ओवैसी की नियुक्ति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह वरिष्ठ विधायकों का अपमान है। तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने इसका विरोध किया और इस शपथ ग्रहण में न जाने का ऐलान किया। टी राजा सिंह के समर्थन में पूरी बीजेपी आ गई है। तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा कि बीजेपी प्रो-टेम स्पीकर के रूप में अकबरूद्दीन ओवैसी की नियुक्ति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गैर कानूनी ढंग से अकबरुद्दीन ओवैसी की प्रोटेम स्पीकर बनाया है। उन्होंने कहा कि यह वरिष्ठ विधायकों का अपमान है क्योंकि अकबरुद्दीन ओवैसी से ज्यादा सीनियर विधायक विधानसभा में हैं। जी किशन रेड्डी ने कहा कि अकबरुद्दीन की नियुक्ति परंपरा के विपरीत है। उन्होंने कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम का डीएनए एक बताया। बीजेपी चीफ ने ऐलान किया कि विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सारे बीजेपी विधायक शपथ लेंगे। उन्होंने राज्पाल से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और प्रदर्शन किया।
जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘बीजेपी ने तय किया है हम अकबरुद्दीन ओवैसी की नियुक्ति के खिलाफ हैं। कई सीनियर विधायक हैं, उन्हें छोड़कर कांग्रेस ने मजलिस पार्टी के विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। यह विधानसभा की परंपरा और नियम के खिलाफ है।’
यह भी पढ़ें- लखनऊ: CM योगी का अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों को निर्देश, कहा- ‘काम में देरी हुई तो फर्म पर लगेगी पेनॉल्टी’
स्थाई अध्यक्ष आने के बाद लेंगे शपथ
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी की नियुक्ति बहुत वरिष्ठ विधायकों का अपमान भी है। हम चाहते हैं मजलिस पार्टी के शख्स को जो गलत तरीके से अपॉइंट किया गया है, उनसे बीजेपी विधायक शपथ नहीं लेंगे। हम रेग्युलर स्पीकर आने के बाद शपथ लेंगे। गैर कानूनी, नियमों के खिलाफ मजलिस पार्टी को नजदीक लेने के लिए और सरकार बचाने के लिए कांग्रेस ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया है।
कांग्रेस ने किया झूठा प्रचार
जी किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार किया कि बीजेपी और एआईएमआईएम एक ही हैं। अब कौन एक है? लोगों को जवाब मिल गया है। कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया। एआईएमआईएम कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी। हम ऐसी पार्टी के साथ मिलकर कभी नहीं रहेंगे। वास्तविकता आज लोगों के सामने है कि कांग्रेस और एआईएमए एक ही है। हम शपथग्रहण का बहिष्कार कर रहे हैं।
राज्यपाल के कार्यालय पर प्रदर्शन
जी किशन रेड्डी ने कहा कि हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। हम इसका बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन देंगे। स्पीकर का चुनाव रोकने की अपील करेंगे। कांग्रेस प्रस्ताव करती है राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को अपॉइंट करते हैं। राज्यपाल ने अपॉइंट किया है इसलिए हम उनके पास विरोध करने जा रहे हैं। जी किशन रेड्डी ने कहा कि बीआरएस, कांग्रेस और एआईएमआईएम का डीएनए एक है।