Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास शनिवार को मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलट गई। जिस हादसे में 24 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। इनमें तीन की स्थिति गंभीर है। उन्हें वाराणसी हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़े: सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर ने खरीदा, 940 करोड़ में हुई डील
उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितंरगी थाना क्षेत्र निवासी कुछ मजदूर पिछले दिनों चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में धान की कटाई के लिए गए थे। वह सभी मजदूर शनिवार की सुबह दो पिकअप पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी शनिवार की सुबह वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेंदू पुल के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिस हादसे में पिकअप सवार 24 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े: सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर ने खरीदा, 940 करोड़ में हुई डील
जिनमें से आठ मजदूरों को अंदरूनी चोट लगी। जिसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल तीन मजदूरों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। इन घायलों में सभी चितरंगी तहसील क्षेत्र के गांगी, बेलहवा गांव के हैं। इसमें राहुल (23), रेखा (18), रीता (20), सियाराम (37), मायावती (40), पार्वती (18) आदि शामिल हैं।