यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ के घोसी में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को भी 50-50 हजार रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। दरअसल शुक्रवार को वैवाहिक समारोह में हल्दी रस्म के लिए जा रहे लोगों पर दीवार गिरने से 6 की मौत हो गई थी। इस घटना में चार महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया था। फिलहाल सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके तहत मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- मऊ: हल्दी की रस्म अदा करने जा रही महिलाओं पर दीवार गिरी, 6 की मौत, CM योगी ने जताया दुख
क्या है मामला ?
घोसी के अस्करी स्कूल के पास रहने वाले बृजेश नाम के व्यक्ति के यहां शादी समारोह में हल्दी की रस्म हो रही थी। परिवार, रिश्तेदार और ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक से एक बड़ी दीवार गिरने से हादसा हो गया। शादी समारोह में मातम सा छा गया। आसपास के पूरे इलाके में हड़कंप और चीख पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस को मलबा हटाने के लिए जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई जबकि करीब 23 लोग घायल हो गए थे।
इस हादसे में मरने वालों में घोसी निवासी सुखलाल की पत्नी मीरा (36), आजमगढ़ निवासी गोवर्धन अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल (32), घोसी निवासी यशवंत की पत्नी चन्द्रा देवी (30), राधेश्याम की पत्नी सुशील (52), नम्रता की बेटी अन्विया (4) और सत्यवान का बेटा माधव शामिल है।