प्रयागराज में एसटीएफ ने 741 कछुओं के साथ 3 तस्करों आदित्य सिंह, सूरज और शनि को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया जब ये कछुओं को बोरियों में भरकर पिकअप गाड़ी से पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Sambhal में मेंथा फैक्टरी के मैनेजर को पड़ोसी ने मारी गोली, शादी में हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज इलाके में शनिवार को एसटीएफ ने दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुओं के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आदित्य सिंह, सूरज और शनि बताया है। आरोपियों ने बताया कि इन कछुओं को बोरी में भरकर वे पिकअप से पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
एसटीएफ के अनुसार, भारत में कछुओं की पाई जाने वाली 29 प्रजातियों में से 15 उत्तर प्रदेश में पाई जाती है। इनमें से 11 प्रजातियों का अवैध व्यापार किया जाता है। कछुए की झिल्ली को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाने में उपयोग किया जाता है। इन्हें बांग्लादेश व म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग, मलेशिया जैसे देशों में भेजा जाता है। ये कछुए नदियों के अतिरिक्त तालाबों में भी पाए जाते हैं।