वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में एक बड़ा कीर्तिमान बना है। यहां बीते दो साल में रिकॉर्ड संख्या में शिव भक्त पहुंचे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक इन दो सालों में 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए हैं।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के काशी दौरे को लेकर बैठक, जनसभा में 8 विधानसभाओं से जुटेंगे करीब एक लाख कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को काशी कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसके बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। विशेष अवसरों और सावन के महीने में ये संख्या कई गुना बढ़ जाती है।
काशी विश्वनाथ धाम ने दो वर्षों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार 6 दिसंबर 2023 तक 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। दिसंबर के आखिर तक दर्शनार्थियों की संख्या 13 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
PM मोदी ने किया था काशी कॉरिडोर का लोकार्पण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को किया था। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम विदेशी मेहमानों की भी श्रद्धा का केंद्र बना। लोकार्पण के बाद लगभग 15,930 से अधिक विदेशी मेहमानों ने काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए बुकिंग कराई।