गाज़ियाबाद में हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग मिली है। सुरंग के बारे में जब पुलिस और एयरबेस प्रशासन को सूचना मिली, तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोदी गई है।
ये भी पढ़ें- गाज़ियाबाद के छात्र मोहित पांडे अयोध्या के पुजारी के लिए चयनित, 6 महीने का लेंगे प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर ये सुरंग खोदी गई है, वह स्थान थर्मल स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर बताए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से ये एयरबेस बेहद संवेदनशील है। हिंडन एयरबेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी मास्टर वारंट अफसर सतीश कुमार की तहरीर पर ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।
ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने सोमवार को बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी। टीला मोड़ थाने के इरशाद कॉलोनी के पास ये गड्ढा रविवार की बीती शाम देखा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर जाकर छानबीन की गई, तो वहां पर 4 फीट गहरी सुरंग मिली। हालांकि एयरबेस की बाउंड्री वॉल में कोई भी छेड़खानी नहीं की गई है। सुरंग किसने और किस उद्देश्य से खोदी, इसकी जांच की जा रही है।
सुरंग खोदे जाने वाले प्रकरण में हरकत में आई पुलिस ने एयरबेस के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। इसके बाद हिंडन एयरबेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।