उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्टिकल 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा 370 और 35 A के संबंध में दिया गया निर्णय अभिनंदनीय है।”
ये भी पढ़ें- J&K से अनुच्छेद-370 हटाने का फैसला बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘अस्थायी था आर्टिकल-370’
मुख्यमंत्री ने लिखा कि “यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है। ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने वाले ऐतिहासिक कार्य के लिए 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से उनका पुनः हार्दिक आभार। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र सुशासन, विकास और समृद्धि के नए मापदंड स्थापित करेंगे। जय हिंद !”
बता दें कि आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने ये फैसला सुनाया।
दरअसल 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही राज्य को दो हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। केंद्र के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 23 अर्जियां दी गई थी, सभी को सुनने के बाद सितंबर में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।