Mirzapur News: महिलाओं के सम्मान और जनता के प्रति किसी भी तरह के दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति के तहत योगी सरकार ने मिर्जापुर के अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर दिया है। क्षेत्रीय नागरिकों और महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने कड़ा एक्शन लिया। नगर निकाय निदेशालय के निदेशक डॉ. नितिन बंसल ने इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने के लिए निदेशालय की उप निदेशक विजेता को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन की अवधि के दौरान वे नगर निकाय निदेशालय से संबद्ध रहेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक से लौटते समय महिलाओं की जीवन शैली पर अभद्र टिप्पणी करना अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव पर भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने कार्रवाई कर जांच बैठा दी है। महिलाओं के मामले में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा अभद्र टिप्पणी करने का आरोप उनके ही कार चालक ने लगाया। बीते शनिवार को इस मामले में नगर पालिका कार्यालय पर भाजपा तथा महिला मोर्चा से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया।
पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने शिकायत का संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हंगामे के दौरान अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव द्वारा दिए गए बयान को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसको गंभीर प्रकरण मानते हुए शासन ने अधिशासी अधिकारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उप निदेशक विजेता को जांच अधिकारी भी नामित किया गया है।
यह भी पढ़ें:- औरैया की निकहत ने ‘नेहा’ बन की घर वापसी, जमाल को तलाक देकर मंदिर में हिमांशु से रचाई शादी
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका में तैनात मल्लू सिंह विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक से लौटते समय अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव की कार चला रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक से शुक्रवार की रात लौटते समय नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने अपनी कार में रास्ते में बातचीत के दौरान महिलाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दी। साथ ही अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया।
चालक मल्लू ने इस बात की जानकारी रात में ही अपनी पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्वेता सिंह को दी। शनिवार को सुबह से ही हल्ला मचने लगा और मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।