Bareilly News: हाईकोर्ट के आदेश अनुपालन में बरेली के कस्बों में स्थित धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान चलाया गया। सोमवार सुबह पांच से सात बजे तक पुलिस की टीमों ने धर्मस्थलों पर मानक को दरकिनार कर लगे 12 लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम हटवाएं। इस दौरान मौलाना समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े: आईपीएल 2024 की नीलामी में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी होगें शामिल, दुबई में 19 दिसंबर को होगी नीलामी
फरीदपुर के भूरे खां गौटिया मोहल्ले में नूरी मस्जिद पर बिना अनुमति तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते मिले। जांच में पता लगा कि ताहिर, मंजूर अली और मुतवल्ली गुलशेर बजा रहे थे। पुलिस ने चारों लाउडस्पीकरों को कब्जे में लिया और मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद आंवला में नाला पार कस्बा मस्जिद से दो लाउडस्पीकर कब्जे में लेकर मौलाना रजा हुसैन और असगर खां पर रिपोर्ट कराई गई है।
शेरगढ़ के इस्लामनगर गांव में जामा मस्जिद पर इमाम मुब्बसिर अनुमति के बिना तीन लाउस्पीकर बजवा रहे थे।
यह भी पढ़े: आईपीएल 2024 की नीलामी में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी होगें शामिल, दुबई में 19 दिसंबर को होगी नीलामी
उन पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। मीरगंज में अंडरपास के पास कपूर ताल वाली मस्जिद पर मौलाना साबिर हुसैन तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते मिले। वही बहेड़ी में शाहजी नगर मियां वाली मस्जिद पर मोहम्मद अय्यूब भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे थे। उनके खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। नवाबगंज के गांव गरगइया में छोटी मस्जिद के मौलाना गुलाम साबिर भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे थे। पुलिस ने लाउलस्पीकर कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है।