IND vs SA 2nd T20: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेल गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस वर्षा प्रभावित मुकाबले में मेजबानों को डकवर्थ लुईस नियम से 152 रनों का लक्ष्य मिला था। जो उसने 13.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े: बहराइच की युवती से मंगेतर ने किया दुष्कर्म, फिर पुणे स्टेशन पर छोड़कर हुआ फरार
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने (49), कप्तान मार्करम ने (39) और डेविड मिलर ने (17) रन की तेज पारियां खेली। जबकि ट्रिस्टियन स्टब्बस (14) नाबाद और फेहलुकावायो (10) नाबाद रहे। वहीं भारत के लिए मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव एक-एक सफलता हाथ लगी।
इससे पहले भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही। भारतीय टीम के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल (0) और शुभमन गिल (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जिसके बाद आए युवा तिलक वर्मा (29) ने अच्छी पारी खेली। जिसके बाद फिर सूर्यकुमार यादव (56) ने दिखाया कि वह दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर भी तेज प्रहार करना जानते हैं।
यह भी पढ़े: बहराइच की युवती से मंगेतर ने किया दुष्कर्म, फिर पुणे स्टेशन पर छोड़कर हुआ फरार
जिसके बाद आए रिंकू सिंह (68) ने बारिश से पहले मैच रुकने तक एक छोर न केवल थामे रखा बल्कि तेज गति से रन बनाते हुए 19.3 ओवरों में स्कोर को 7 विकेट पर 180 तक पहुंचाया। लेकिन आखिरी तीन गेंद फिंकने से पहले बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस पवैलियन लौटना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोइट्जी ने तीन विकेट लिए जबकि तबरेज शम्सी, एन जॉनसन और एलबी विलियमसन को एक-एक सफलता मिली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को डरबन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच को जीत करके अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।