Sultanpur News: जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव में बुधवार को खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव में गई महिला समेत तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस पूरे मामलें के जांच की जा रही है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सोनबरसा गांव के निवासी जितेंद्र यादव (35), हृदयराम, संत कुमार और शान्ति देवी खेत में पानी लगा रहे थे। आरोप है कि तभी यहां पर गांव के ही संदीप वर्मा, गौतम, गोलू पहुंचे और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठियों से जितेंद्र और उसके परिवार पर तबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसमें जितेंद्र यादव को गंभीर चोट आई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि हृदयराम, संत कुमार, शान्ति देवी को काफी चोटें आई है।
परिवार के गुहार लगाने पर स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात श्याम सुंदर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहा पहुँचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:- Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली