Gorakhpur News: चार करोड़ रुपये का अवैध सोना और नकदी के साथ तीन धंधेबाजों को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने गिरफ्तार की किया है। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से आते समय तीनों धंधेबाजों को गोरखपुर और लखनऊ की टीम ने संयुक्त अभियान में पकड़ा है। इनके पास से तकरीबन 80 लाख रुपये और पांच किलो से अधिक सोना बरामद हुआ है। इन पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात मामा-भांजा की जोड़ी का मामा भी शामिल है।
यह भी पढ़े: आगरा में महिला मित्र ने किया ब्लॉक, तो युवक ने घर में घुसकर चाकू से किया हमला, दहशत में परिवार
एजेंसी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुंबई की एक बड़ी फर्म की ओर से लखनऊ के एक व्यापारी के पास अवैध सोना पहुंचाया जाता है। यहां से कैरियर के सहारे धंधेबाज, सोने की आपूर्ति अयोध्या, फैजाबाद, बस्ती और संतकबीरनगर में दुकानदारों को कर देते हैं। इसी इनपुट पर एजेंसी की टीम ने लखनऊ और अयोध्या में अपने मुखबिरों के नेटवर्क को तैयार कर रखा था।
यह भी पढ़े: आगरा में महिला मित्र ने किया ब्लॉक, तो युवक ने घर में घुसकर चाकू से किया हमला, दहशत में परिवार
बुधवार को सूचना मिली कि लखनऊ से अवैध सोने की खेप लेकर तीन धंधेबाज गोरखपुर की तरफ निकले हैं। लखनऊ से निकलते ही रास्ते में डीआरआई की टीम ने एक चारपहिया गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो नकदी व अवैध सोने की खेप मिल गई। इस गाड़ी में मौजूद तीनों लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों में कुख्यात मामा-भांजा की जोड़ी का मामा भी शामिल है।