झांसी के मेडिकल कॉलेज परिसर में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर कूड़े के ढेर में नरकंकाल मिले हैं। इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से पल्ला झाड़ते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात की गई है। उधर, घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने साथियों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस के सामने धरने पर बैठ गए।
ये भी पढ़ें- संभल में 6 हजार की रिश्वत लेते कानून-गो वीरेंद्र सिंह रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
झांसी मेडिकल कॉलेज कैंपस में बुधवार को नर कंकाल व हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एन एस सेंगर ने कहा कि दो नर कंकाल बॉक्स में मिले हैं, इसकी जानकारी हुई है। उन्होंने कहा कि ये शव मेडिकल कॉलेज के नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बात की सूचना दे दी गई है। इस मामले में जांच कराकर शव रखकर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर, इस घटना के सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने साथियों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसे बहुत बड़ा मामला बताते हुए मानव अंगों की तस्करी तक का आरोप लगा डाला। प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जब तक जांच होकर परिणाम सामने नहीं आ जाते, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे।
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि अभी हाल ही में जैन समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के शव को जानवरों द्वारा नोंचने का मामला सामने आया था। उसके बाद से वह पूरी नजर बनाए हुए थे।
उन्होंने कहा कि बुधवार को पोस्टमॉर्टम हाउस के सामने से मानव कंकाल व खोपड़ियां मिलने पर वे वहां पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि मानव अंगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। प्रदीप जैन आदित्य ने संदेह जताया कि मानव अंगों की तस्करी की जा रही है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए धरना दिया।