Lakhimpur Kheri News: यूपी सरकार की तरफ से दुधवा टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली नदियों में डॉल्फिन का संरक्षण करने के लिए आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया है। इस धनराशि से डॉल्फिन की गणना करने के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: बीएचयू में छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस 43 दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई आरोपी
दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्निया घाट वन्यजीव विहार जिला बहराइच की गेरूआ और लखीमपुर खीरी की घाघरा नदी में बड़ी संख्या में डॉल्फिन पाई जाती हैं। यह बात पिछले कुछ वर्षों में हुई गणना में सामने आई है। लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा और बहराइच जिले के कतर्निया घाट में डॉल्फिन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे जिले की नदियां डॉल्फिन के लिए अनुकूल प्राकृतवास होने के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से 801.24 लाख रुपये संरक्षण और संवर्धन के लिए मांगे गए हैं।