Lucknow News: गाजीपुर थाने के इंदिरानगर इलाके में बाइक सवार युवक की कमर से सरकर पिस्टल सड़क पर गिर गई। जिसके गिरने का युवक को अहसास नहीं हुआ। वह आगे चला गया। इसके बाद सड़क पर पड़ी पिस्टल को देख वहां से गुजर रहे लोगों ने सूचना कुछ दूर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी। जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई। गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पिस्टल अवैध है। बदमाश पुलिस चेकिंग देख पिस्टल फेंककर भाग गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवारों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े: दुधवा में आठ करोड़ की लागत से होगा डॉल्फिन का संरक्षण, केंद्रीय मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
गुरुवार को लखनऊ के गाजीपुर थानांतर्गत सेक्टर 25 के पास एक बाइक से जा रहे युवक के पास से पिस्टल सड़क पर गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने गिरी हुई पिस्टल को देख कर रिंग रोड पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिककर्मियों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पहुंच कर थाना गाजीपुर को सूचना दी।
यह भी पढ़े: दुधवा में आठ करोड़ की लागत से होगा डॉल्फिन का संरक्षण, केंद्रीय मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
जिसके बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इंदिरानगर के सेक्टर 25 के पास पिस्टल के पड़े होने की सूचना मिली थी। जहां पर जाकर देखा तो पिस्टल अवैध मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिस्टल फेंकने वाले लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।