जौनपुर में अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत कलश का दर्शन और पूजन हुआ। मछलीशहर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार की बैठक में पूजित अक्षत को हर घर में पहुंचाने की योजना बनाई गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रभात ने बताया कि एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक कार्यकर्ता पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र और रामलला का चित्र लेकर समस्त हिंदू परिवारों तक पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- CM योगी ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किए दर्शन, PM मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायज़ा
गुरुवार को मछलीशहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार की बैठक का आयोजित हुआ। इसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजनाओं पर चर्चा की गई। गृह सम्पर्क अभियान के तहत अयोध्या से आए पूजित अक्षत को प्रत्येक घर में पहुंचाने की योजना बनी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीराम जन्मभूमि में संतों द्वारा पूजित अक्षत को जिला मंत्री विशंभर के द्वारा संघ के जिला प्रचारक प्रभात को सौंपा गया।
संघ के जिला प्रचारक प्रभात ने बताया कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक कार्यकर्ता पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र और रामलला के चित्र के साथ समस्त हिंदू परिवारों तक पहुंचेंगे। 22 जनवरी को 11 बजे से 1 बजे तक सभी मंदिरों पर संकीर्तन और शुभ मुहूर्त 12:30 बजे से 12:45 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसका सीधा प्रसारण समाज को दिखाया जाएगा। कोई वंचित न रहे, इसके लिए वृहद योजना जिले से लेकर नगर खंड, बस्ती, मुहल्लों एवं गांव तक बनाई गई है।
इसमें आग्रह किया गया है कि उस दिन समस्त हिंदू समाज के घर पर दीप मलिका बनाकर अपने घर को सजाकर आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का स्वागत दीपोत्सव मना कर करें।
बता दें कि इस बैठक का संचालन जिला कार्यवाह नंदराज ने किया। बैठक के दौरान मछलीशहर जिले के संघचालक रमापति, सह संघचालक डॉ. गुलाब पाठक एवं पूरी जिला कार्यकारणी, खंड टोली एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विशंभर, जिला सह मंत्री डॉ महेंद्र, कमल मौर्य, जिला महामंत्री भाजपा सुशील मिश्र, राजेश उमर वैश्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।