Jhansi News: झांसी मेडिकल कॉलेज की मॉचरी में चूहों द्वारा शव की आंखें खा लेने के मामले में जांच समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में सहायक नर्सिंग अधीक्षक समेत तीन की लापरवाही मिलने पर प्राचार्य ने स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़े: बलरामपुर में पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो की मौत 18 घायल
मध्य प्रदेश के करैरा निवासी संजय जैन (40) के जहरीला पदार्थ खाने पर परिजन छह दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए थे। जहां मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसकी सात दिसंबर को सुबह मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। यहां चूहों ने संजय की आंखें खा लीं थी। इसकी शिकायत परिजनों ने कि तो मामला तूल पकड़ गया। इस मामले में प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी।
यह भी पढ़े: बलरामपुर में पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो की मौत 18 घायल
बृहस्पतिवार को जांच समिति ने रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप दी है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पुराने पोस्टमार्टम भवन का निरीक्षण किया गया। जहां कमरे की जाली क्षतिग्रस्त थी। इस कारण संभवत: किसी जीव ने पोस्टमार्टम भवन में घुसकर शव को क्षति पहुंचाई होगीं। पोस्टमार्टम भवन के आसपास गंदगी और झाड़ियां भी बहुतायत में मिलीं है। जिसके बाद प्राचार्य ने पोस्टमार्टम भवन का सही से रखरखाव न करने, लापरवाही बरतने पर सहायक नर्सिंग अधीक्षक अनामिका मुर्मू, प्रियंका पांडेय, उप नर्सिंग अधीक्षक अनीता जॉन से स्पष्टीकरण मांगा है।