Moradabad News: मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में तांत्रिक की दबंगई का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी तांत्रिक ने थाने के अंदर पुलिस की मोजूदगी में ही शिकायतकर्ताओं को हड़काना शुरू कर दिया। जिसके बाद थाना पुलिस ने दबंगई दिखाने वाले तांत्रिक का शांति भंग करने के तहत में चालान कर दिया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से पाकबड़ा के लोगों ने तीन दिन पहले आरोपी तांत्रिक शाजिद की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायकर्ताओं ने SSP को बताया था कि आरोपी तांत्रिक BSNL टावर के पास एक मस्जिद में रहता है। वहां के नाबालिग बच्चों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनका शौषण करता है। इतना ही नहीं वह खुद को भाजपा नेता बताता है। उसने अपनी गाड़ी पर भी भाजपा के स्टीकर लगा रखे हैं। शिकायत करने पर वह मारपीट और गाली गलौच करने पर उतारू हो जाता है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow: लोकसभा हादसे के बाद, उत्तर प्रदेश विधानसभा में बढ़ाई गई सुरक्षा
SSP हेमराज मीणा ने पाकबड़ा पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार को पुलिस ने तांत्रिक और शिकायत करने वाले लोगों को थाने बुलाया। थाना परिसर में दोनों पक्षों में बात चल रही थी। इसी बीच तांत्रिक अपने स्थान से खड़ा हो गया। शिकायतकर्ता लड़के के साथ थाने में ही उसने अभद्रता की। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने तांत्रिक की जमकर क्लास ले ली। किसी ने तांत्रिक की दबंगई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
55 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस ने तांत्रिक शाजिद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांति भंग की धारा में उसका चालान कर दिया है। पाकबड़ा थाना के SHO राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को आरोपी तांत्रिक साजिद के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow: लोकसभा हादसे के बाद, उत्तर प्रदेश विधानसभा में बढ़ाई गई सुरक्षा