भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली। इनके अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन सभी को शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें- CM योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, बोले- आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत
जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।दिलचस्प बात ये है कि भजनलाल शर्मा का आज 15 दिसंबर को जन्मदिन भी है। ऐसे में ये दिन उनके लिए काफी बड़ा और ऐतिहासिक है।
भजनलाल शर्मा इस बार चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। बीते मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया था। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं, जबकि प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक बने हैं।
इस बार राजस्थान में 200 में से 199 सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। विधानसभा की इस सीट पर अब 5 जनवरी 2024 को मतदान होगा।