Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विजयनगर चौकी में तैनात सिपाही द्वारा महिला से अभद्रता करने का वीडियो सामने आया है। इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है। बता दे सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात सिपाही रंजन प्रताप सिंह और एक महिला के बीच मकान के बकाया किराये को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों को विजयनगर चौकी बुलाया गया। चौकी के अंदर महिला ने सिपाही से अपना सामान लौटाने को कहा।
इस पर पुलिसकर्मियों के सामने ही सिपाही रंजन ने महिला से अभद्रता व गालीगलौज शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने सिपाही को शांत करने का प्रयास किया पर वह नहीं माना। चौकी में हुई इस घटना का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया वीडियो के आधार पर गाली गलौज कर रहे सिपाही रंजन प्रताप सिंह को डीसीपी साउथ ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सिपाही रंजन का कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में मकान है। जहां आशियाना सेक्टर-एम निवासी महिला 23 मार्च 2023 में सिपाही के मकान में किराए पर रहती थी। छह हजार रुपये प्रतिमाह किराया तय हुआ था। मगर समय पर किराया नहीं मिला। किराया मागने पर महिला ने परेशानी का हवाला दिया। फिर मकान खाली करके चली गई। उसका कुछ सामान सिपाही ने अपने घर में रोक लिया था। सिपाही व उसकी पत्नी ने किराये के बकाया 86 हजार रुपये मिलने के बाद सामान देने की बात कही थी, लेकिन महिला ने रुपये नहीं दिए। 27 सितंबर को सिपाही की पत्नी लवली सिंह ने कृष्णानगर कोतवाली में अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में आरोप सही मिले थे और पुलिस ने केस में महिला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
यह भी पढ़ें:- 16 दिसंबर क्यों है विशेष, जानें क्या हैं आज की महत्वपूर्ण घटनाएं