कौशांबी के एक युवक को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर महेवाघाट थाने में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Sitapur: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामिया अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार मनकापुर गांव निवासी विनय कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद नौकरी की तलाश में प्रयागराज में रह रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सचिन जैन नाम के व्यक्ति से हुई। उसने विनय को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का सपना दिखाया और काम कराने के लिए उससे 40,000 रुपए ले लिए। विनय का आरोप है कि सचिन ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया और एयरपोर्ट पर ज्वाइनिंग के लिए भेज दिया। फर्जी नियुक्ति पत्र के कारण विनय को एयरपोर्ट के गेट से वापस कर दिया गया।
इसके बाद विनय ने आरोपी सचिन से असली नियुक्ति पत्र की मांग की। दबाव बनाने पर आरोपी सचिन ने दिव्यांशी नाम की युवती से उसकी बात कराई, लेकिन उसके रुपए वापस नहीं किए। पीड़ित युवक विनय ने महेवाघाट पुलिस को दी अपनी तहरीर ने कहा कि रुपए बार-बार वापस मांगने पर उसे माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में विनय ने सीएम के कैम्प कार्यालय गोरखपुर में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिस पर सीएम दफ्तर से निर्देश मिलने के बाद एसपी बृजेश श्रीवास्तव के आदेश पर महेवाघाट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
थाना प्रभारी चन्द्र भूषन मौर्या ने बताया, शिकायती पत्र के आधार पर पीड़ित युवक के मामले में आरोपी सचिन जैन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। उधर, रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से पीड़ित युवक विनय व उसका परिवार काफी डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।