Unnao News: कानपुर नगर के थाना महराजपुर के भदासा गांव निवासी पवन कुमार यादव (43) की हत्या कर दी गई। वह दूसरी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ उन्नाव सदर कोतवाली के मोहल्ला शिवनगर में रहता थे। पवन की पहली शादी सदर कोतवाली के अजीत नगर गांव निवासी नीलम से हुई थी। नीलम से एक बेटा प्रदीप और तीन बेटियां है। 2009 में पत्नी नीलम की ममेरी बहन जमुना से पवन की नजदीकियां हो गईं। उसने 2010 में जमुना से शादी कर ली थी। वहीं पहली पत्नी और बेटा रामनगर मोहल्ले में पुराने मकान में रहते हैं।
यह भी पढ़े: कानपुर से जयपुर जा रही बस में युवती के साथ गैंगरेप, चालक आरिफ और ललिल ने दिया घटना को अंजाम
मृतक के छोटे भाई पंकज ने पुलिस को बताया कि पवन के पास तीन ट्रक थे। कुछ समय से भतीजे प्रदीप का भाई पवन के साथ ट्रक व अन्य संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार शाम करीब सात बजे भतीजे प्रदीप ने भाई पवन को किसी काम के सिलसिले में फोन किया था। फोन पर बात करने के बाद पवन बेटे प्रदीप के घर गया थे। उसने रात में भाई पवन को फोन भी किया था। जो कि स्विच ऑफ था। रविवार सुबह पवन का शव मिलने की सूचना मिली।
यह भी पढ़े: कानपुर से जयपुर जा रही बस में युवती के साथ गैंगरेप, चालक आरिफ और ललिल ने दिया घटना को अंजाम
सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच की। जबकि की पहली पत्नी और बेटा घर में ताला बंद कर भाग गए। फॉरेंसिक टीम की जांच में घर में हत्या करने के बाद शव फेंकने की पुष्टि हुई है। सीओ सिटी ने बताया कि मृतक की दूसरी पत्नी जमुना देवी की तहरीर पर नीलम और बेटे प्रदीप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 315 बोर के तमंचे से चार गोलियां चलाने की बात सामने आई है। मृतक के शरीर पर भी चार जगह गोली लगने के निशान मिले हैं।