श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिलहाल सुनवाई टाल दी गई है। हाईकोर्ट ने सर्वे मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। अब 11 जनवरी 2024 को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey की एएसआई ने सीलबंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने दिया था प्रार्थना पत्र
हिन्दू पक्ष की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर रोक नहीं लगाई है। इस पर कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में अपना आदेश देगी।इलाहाबाद हाईकोर्ट,, श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह परिसर को मंदिर का हिस्सा बताए जाने से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज पर सुनवाई कर रही है। श्रीकृष्ण विराजमान की एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करके सर्वेक्षण कराए जाने की मांग संबंधी अर्जी को 14 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी।