ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।
आईपीएल 2024 सीजन से पहले दुबई में 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। कोका-कोला एरिना में आयोजित इस मिनी नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ। चेन्नई सुपरकिंग्स ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र पर दांव लगाया। वहीं, भारत के अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की सीएसके में वापसी हुई। सीएसके ने मिचेल को 14 करोड़ और रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं शार्दुल ठाकुर के लिए टीम ने चार करोड़ रुपये खर्च किए। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।