मुरादाबाद में पैरोल पर फरार कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम की तलाश में पुलिस जुटी है। फहीम को पकड़ने के लिए जब पुलिस ने मुंबई में उसके दोस्त के घर पर दबिश दी, तो उसका साथी भी वहां से गायब मिला। दरअसल पाकबड़ा इलाके में पुलिसकर्मियों को कमरे में बंद करने के बाद फहीम ने मुंबई में अपने दोस्त के घर पर शरण ली थी।
ये भी पढ़ें- CCSU के चार छात्रों को निष्कासन के नोटिस, सात की सिक्योरिटी मनी जब्त, 45 को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी
जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक अन्य टीम कर्नाटक में दबिश दे रही है। फहीम की दोनों पत्नी और परिवार के अन्य लोग भी गायब बताए जा रहे हैं। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरार आरोपी फहीम को गिरफ्तार करें।
मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि फहीम एटीएम की तलाश में टीमें लगी हुई है।
कांठ क्षेत्र के उमरी कलां निवासी फहीम एटीएम को हत्या के एक मामले में पांच मई 2022 को बिजनौर जेल से लाकर मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से लौटते समय फहीम को पुलिस उसके कहने पर पाकबड़ा स्थित उसके एक रिश्तेदार के मकान में पत्नी से मिलाने ले गई थी। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को बीयर पिलाकर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया था। उस पर बरेली जोन के एडीजी ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
17 जून 2022 को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पाकबड़ा क्षेत्र में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे वापस बिजनौर जेल भेजा गया था। यहां से प्रशासनिक आधार पर फहीम को सीतापुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपी ने खुद को बीमार बताकर इलाज के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 18 मई 2023 को उसे तीन माह की सशर्त पेरोल दी गई थी, लेकिन जेल से बाहर निकलते ही फहीम एटीएम फरार हो गया।
समय अवधि पूरी होने के बाद फहीम हाजिर नहीं हुआ, तो सीतापुर जेल प्रशासन की ओर से मुरादाबाद पुलिस को सूचना दी गई। उसे हाजिर करने के लिए हाईकोर्ट ने भी मुरादाबाद पुलिस को आदेश दिए। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। एसएसपी की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसके बाद डीआईजी मुनिराज ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया।
आरोपी पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए बरेली जोन के एडीजी को फाइल भेजने की तैयारी की गई है। वहीं पुलिस टीमें कर्नाटक और महाराष्ट्र में उसकी तलाश में जुटी हैं। फरारी के दौरान उसके द्वारा कर्नाटक और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है।