सुलतानपुर- थाना कोतवाली नगर पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गयी फिरोज अहमद उर्फ जलीस की 07 करोड 40 लाख 90 हजार रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मंगलवार को बताया कि हत्या व हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध करने वाला दुर्दांत अपराधी फिरोज अहमद उर्फ जलीस पुत्र निसार अहमद वजूपुर का निवासी है।
उसने अवैध तरीकों और अपराधिक कृत्यों से ग्राम निजामतपट्टी के आस पास चल अचल सम्पत्ति अर्जित की थी। जिसकी कीमत कुल 07 करोड़ 40 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है। यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी सम्पत्ति कुर्क किये जाने की कार्रवाई की गयी है। पुलिस के अनुसार आरोपी फिरोज अहमद उर्फ जलीस उत्तर प्रदेश में अपना गैंग संचालित करता है और वह अपने गैंग का सरगना है। इस गैंग के अन्य सदस्य रिशू सिंह उर्फ देवान सिंह निवासी बसखारी थाना कादीपुर, सौरभ सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी उमरी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर, राहुल धूरिया पुत्र रामलौट निवासी जलालपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर, रुखसार पुत्र जियाउल्लाह निवासी वजूपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर, इसरार पुत्र इरफान निवासी वजूपुर, दिलशाद पुत्र मंसूर निवासी वजूपुर, सिराज पुत्र मंसू, विजय कुमार पुत्र बसंत बहादुर निवासी भुलकी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर हैं।
यह भी पढ़ें- 20 दिसंबर: भारतीय इतिहास में क्या है विशेष, क्या हैं प्रमुख घटनाएं
यह भी पढ़ें- गोरखपुर के धुरियापार में अदाणी समूह 150 एकड़ में लगाएगा सीमेंट फैक्टरी, खुलेंगे रोजगार के द्वार
आरोपी की कुर्क कर सील की गयी सम्पत्ति की कीमत 07 करोड़ 40 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है। कुर्की के बाद पुलिस एवं प्रशासन अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है। इसके अलावा गैंग के फरार अपराधियों की तलाश भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: फरार अपराधी फहीम एटीएम की तलाश में जुटी पुलिस, मुंबई में शरण देने वाला साथी भी गायब
Gangster’s feroz ahmed alias jalees’s property worth Rs 7 crore 40 lakh confiscated