बाराबंकी के टिकैतगंज में नकाबपोश बदमाशों ने एक बर्तन कारोबारी के घर पर डाका डाला। बदमाशों ने कारोबारी और उनके परिवारीजनों को बंधक बनाकर करीब तीन घंटे तक वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश पांच बोरों में करोड़ों के जेवर भरकर इनोवा गाड़ी से फरार हो गए। इस डकैती की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने डकैतों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं।
ये भी पढ़ें- आईआईटी कानपुर कैंपस में युवती का फंदे पर लटका मिला शव, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर थी तैनात
जानकारी के अनुसार बर्तन कारोबारी शिवकुमार के घर पर डकैतों ने जमकर लूटपाट की। इस मामले में शिवकुमार और उनकी दोनों बहनों लक्ष्मी व विट्टो से एसपी दिनेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस अफसरों ने डकैतों के बारे में काफी देर तक पूछताछ की। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि डकैतों को पांच भरे बोरे ले जाते हुए देखा गया था। चर्चा है कि बोरों में जेवर भरे थे, जिनकी कीमत करोड़ों में रही होगी। हालांकि पुलिस अफसरों के पूछने पर वारदात से सहमा पीड़ित कुछ भी बता नहीं सका।
इलाके के लोगों ने ये भी बताया कि शिवकुमार के पिता मैकूलाल निगम जेवरों की गिरोह-गांठ का काम करते थे। 1970-80 के दौर में उनका काफी नाम था। साल 1980 में भी उनके यहां डकैती पड़ी थी।