मेरठ- उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माफिया अतीक अहमद के दूर के रिश्तेदार और होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी को गिरफ्तार किया है। उस पर फर्जी ई-वे बिल बना कर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है। एसटीएफ और पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
गढ़ रोड स्थित होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड निवासी कमर अहमद काजमी ने होटल ब्रॉडवे इन बनाया था। उस पर फर्जी ई-वे बिल बनाकर लगभग 100 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है। कमर अहमद काजमी माफिया अतीक अहमद का दूर का रिश्तेदार भी है। ई-वे बिल में धोखाधड़ी करके टैक्स चोरी करने की सूचना एसटीएफ लखनऊ को मिली थी। इसके बाद एसटीएफ जांच में जुट गई थी। आरोप सही पाए जाने पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है।
एसटीएफ ने काजमी को गिरफ्तार करके सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करे पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ और आयकर विभाग काजमी के विदेशी संपर्कों की भी जांच कर रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- राजौरी में सेना के ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
उल्लेखनीय है कि माफिया अतीक अहमद का काला कारोबार केवल पूर्वी उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के कई शहरों में फैला है। उसने कई अवैध संपत्तियों का स्वामित्व अधिकार अपने संबंधियों को दे रखा था ताकि पकड़े जाने की स्थिति में उसकी सारी सम्पत्ति जब्त न हो जाए। इसी क्रम में पुलिस और एसटीएफ जगह जगह छापेमारी कर ऐसी सम्पत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। हो सकता है कि होटल ब्रॉडवे भी इसी कड़ी की एक हिस्सा हो।
Mafia Atiq Ahmed’s relative arrested