25 दिसम्बर को आज भारत में विशेष रूप से तुलसी के नए पौधे को स्थापित करने का महत्व है। पूरे भारतवर्ष में आज तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है। तुलसी पूजन दिवस का विशेष धार्मिक महत्व भी होता है। तुलसी को भारत में सनातनी माता के रूप में पूजते हैं। वहीं तुलसी जी मां लक्ष्मी का रूप भी कही गई हैं। इसके अलावा भगवान विष्णु की भक्त होने के चलते तुलसी को श्रीहरि की प्रिय भी माना जाता है। इसीलिए तुलसी को हरिप्रिया नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आज 25 दिसम्बर को तुलसी पूजा करने से मान्यतानुसार घर में सुख-समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है।
कैसे करें तुलसी पूजन दिवस पर विशेष पूजन
आज 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर घर में नए तुलसी के पौधे को लगाने का विशेष महत्व है। तुलसी की पूजा करने पर धन, सुख, समृद्धि और परिवार में खुशहाली आती है। माना जाता है कि तुलसी पूजन करने के लिए सुबह उठकर स्नान किया जाता है। स्नान पश्चात तुलसी को जल चढ़ाया जाता है। वहीं तुलसी पर नई चुनरी चढ़ाने के साथ रोली या सिंदूर से तिलक करते हैं और तुलसी के पौधे के पास दीप प्रजावलित किया जाता है। इसके बाद तुलसी स्त्रोत का पाठ करते हैं। तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी आरती करके पूजा संपन्न की जाती है। तुलसी माता को मीठा या फल का भोग चढ़ाया जाता है। वहीं मान्यता ये भी है कि आज के दिन तुलसी बीज माला भी धारण की जा सकती है।
X पर लोग दे रहे हैं तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनायें
आज सोमवार, 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस पर #TulsiPujanDiwas ट्रेंड कर रहा है। भारत समेत दुनिया भर से लोग इस अवसर पर एक दूसरे को शुभकामनायें रहे हैं। बीते शनिवार को स्कूलों में छात्र-छात्राओं को इस विशेष दिन से अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के क्षेत्रों में तुलसी के पौधे भी वितरित किये गए।
ये भी पढ़ें: काशी तमिल संगमम में काशी के काष्ठ कला को पसंद कर रहे तमिल मेहमान