Jalaun News: झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर घने कोहरे के चलते 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर हाइवे का जाम खुलवाया।
यह भी पढ़े: कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत, पिता और पुत्र घायल
जौनपुर के एट गिरथान क्षेत्र में मंगलवार की सुबह घने कोहरे की वजह से झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। इन वाहनों के टकराने से वहां पर भीषण जाम लग गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। इन हादसे की खबर मिलते ही हाईवे अथॉरिटी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़े: कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत, पिता और पुत्र घायल
वहां से वाहनों को हटाकर हाईवे का जाम खुलवाया। एट थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवे पर कई वाहनों के टकराने की सूचना मिली थी। जहां मौके पर पुलिस टीम पहुंची और राहत कार्य कराते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवा दिया है। वाहनों की आपस में टकराने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हॉयर सेंटर भेजा गया है।