लखनऊ में एटीएम से लाखों की चोरी करने वाले 3 आरोपियों नौशाद अली, आरिफ खान और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी कैश लाने और ले जाने वाला निजी सुरक्षा गार्ड और बाकी दोनों आरोपी उसके साथी बताए जा रहे हैं। इनपर एटीएम का गोपनीय पासवर्ड डालकर 13 लाख 8 हजार 500 रुपए चोरी करने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क, भारी फोर्स रही तैनात
जानकारी के अनुसार,,21 दिसंबर को गाजीपुर थाने में तहरीर दी गई थी कि सीएमएस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने पीएनबी के एटीएम का पासवर्ड डालकर तेरह लाख आठ हजार पांच सौ रुपए चोरी कर लिए हैं। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई।
एक सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कानपुर नगर निवासी नौशाद अली, फतेहपुर निवासी आरिफ खान और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 9 लाख 20 हजार रुपये कैश और चोरी के रुपये से खरीदे गए आई फोन को बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि नौशाद सीएमएस सिक्योरिटी फर्म में बतौर कस्टोडियन काम करता था। इनके पास एक पासवर्ड होता है, जो उसने अपने साथियों के साथ साझा कर रखा था। सभी आरोपियों ने इस पासवर्ड के जरिए एटीएम मशीन से नकदी चुराई।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने बताया कि आरोपी महंगे शौक के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।