पहली हिंदू महिला प्रत्याशी हैं डॉ. सवीरा प्रकाश
पिता डॉ. ओमप्रकाश भी सक्रिय राजनीति में रहे हैं
इस्लामाबाद- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने आगामी आम चुनावों में हिंदू महिला प्रत्याशी के रूप में डॉ. सवीरा प्रकाश को चुनावी रण में उतारा है। 16वीं नेशनल असेंबली का चुनाव 8 फरवरी 2024 को होना है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पीपीपी ने डॉ. सवीरा प्रकाश को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले से अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। सवीरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उनके डॉक्टर पिता ओम प्रकाश हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। वो पिछले 35 वर्षों से पार्टी के सक्रिय सदस्य थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सवीरा प्रकाश ने 23 दिसंबर को पीके-25 की सामान्य सीट से अपना नामांकन पत्र जमा किया है। वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी महिला विंग की महासचिव भी हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने हाल ही में राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया था कि पांच प्रतिशत सामान्य सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा करें। नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली की 1,085 सीटों के लिए चुनाव होंगे। नेशनल असेंबली की 266 सीटों के लिए 7,713 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें 471 महिलाएं हैं।
‘मानवता की सेवा करना मेरे खून में है’
पाकिस्तानी हिंदू डॉ. सवीरा प्रकाश ने डॉन न्यूज़ को बताया कि उनकी मेडिकल पृष्ठभूमि के कारण “मानवता की सेवा करना मेरे खून में है”। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के रूप में जब उन्होंने सरकारी अस्पतालों में निम्न दर्जे का प्रबंधन और लोगों की बुरी स्थिति देखी तो उन्होंने निर्वाचित विधायक बनने का निर्णय लिया। पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बना कर उन्हें यह अवसर दिया।
पांच फीसदी सामान्य सीटों पर महिला उम्मीदवारों का होना अनिवार्य
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने हाल ही में राजनैतिक दलों से कहा था कि पांच प्रतिशत सामान्य सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा करें।
यह भी पढ़ें- बरेली कोर्ट में बयान देकर आकाश की हो गई इफरा, हिंदू धर्म में बताई आस्था, जानिए पूरा मामला
28,626 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए 28,626 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। निवार्चन आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली की 1,085 सीटों के लिए चुनाव होंगे। नेशनल असेंबली की 266 सीटों के लिए 7,713 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें 471 महिलाएं भी शामिल है।
Pakistan.Elections. Dr.Savira.Hindu Candidate